मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले साय- इंतजार कीजिए…

The new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnudev Sai, took charge today after offering formal prayers at Mantralaya Mahanadi Bhawan, first cabinet meeting, Deputy Chief Ministers Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali.

कहा- कल पहली कैबिनेट बैठक में प्राथमिकताओं के आधार पर लिये जायेंगे निर्णय

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला।यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय की धर्म में गहरी आस्था है। उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले सुबह रायपुर स्थित अपने घर में पूजा-अर्चना की और रायपुर के गायत्री नगर के भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी।

The new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnudev Sai, took charge today after offering formal prayers at Mantralaya Mahanadi Bhawan, first cabinet meeting, Deputy Chief Ministers Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री साय के मंत्रालय पहुचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

The new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnudev Sai, took charge today after offering formal prayers at Mantralaya Mahanadi Bhawan, first cabinet meeting, Deputy Chief Ministers Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali.The new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnudev Sai, took charge today after offering formal prayers at Mantralaya Mahanadi Bhawan, first cabinet meeting, Deputy Chief Ministers Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali.

कैबिनेट की बैठक कल 11 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट की बैठक में घोषणा पत्र की प्राथमिकताओं को तय किया जायेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी का धन्यवाद दिया। विष्णुदेव साय ने जनता का अभार जताते हुए कहा कि आज शपथ ग्रहण के बाद पहला दिन था, इसे लेकर सभी मंत्रालय आये हुए थे। कल कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें विस्तार से चर्चा होगी। ये पूछे जाने पर कि सरकार की प्राथमिकताएं क्या होगी। उन्होने कहा कि कल कैबिनेट की बैठक में प्राथमिकताएं तय की जायेगी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में नये मुख्यमंत्री ने कहा कि इंतजार कीजिये… मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी सभी को पता है। कल कैबिनेट की बैठक में प्राथमिकताओं के आधार पर निर्णय लिये जायेंगे।

Category