

डोमा/ रायपुर (खबरगली) जतन दिव्यांग स्कूल डोमा के मासूम मूक-बधिर, मल्टीपल डिसेबिलिटी से जूझ रहे बच्चों को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मिलने का अवसर मिला। मुख़्यमंत्री ने बच्चों से बात कि और उनके साथ खूब तश्वीरें खिचवाई। मुलाक़ात के दौरान एक बच्चे अभय ने मुख्यमंत्री जी का पेन उठा लिया। बच्चे की इस मासूमियत से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री जी ने वह पेन सभी बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट कर दिया। यह क्षण बच्चों के लिए जीवनभर याद रहने वाली अनमोल स्मृति बन गया।

गौरतलब है कि डोमा स्थित जतन दिव्यांग स्कूल समर्पित है उन विशेष बच्चों के लिए जो मूक-बधिर, मल्टीपल डिसेबिलिटी से जूझ रहे हैं, जिनके माता-पिता का कोरोना काल में निधन हो चुका है अथवा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं और जिनके पास अभिभावक भी नहीं हैं। विद्यालय इन विशेष बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क होस्टल एवं भोजन, पढ़ाई-लिखाई एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण और भविष्य में प्लेसमेंट एवं रोजगार सुरक्षा की संपूर्ण सुविधा प्रदान करता है।

यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए आनंद और आत्मविश्वास का अवसर बना, बल्कि समाज के लिए यह सशक्त संदेश भी लेकर आया कि “शिक्षा और सेवा ही सच्ची भक्ति है।”

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम राकेश सिंह एवं एजीएम दीपक कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, मुख्यमंत्री निवास के सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मचारी, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार, ग्राम डोमा के सरपंच श्री सुरेंद्र निषाद एवं पूर्व सरपंच डॉ. उदय भान सिंह चौहान, लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजीव यादव और नमो संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लक्ष्य फाउंडेशन की श्रीमती किरण सेन, श्रीमती सुमन भटपाहारी,और श्रीमती आस्था बाफना (संचालिका), डॉ. प्रीति उपाध्याय (प्राचार्या) संदीप सर एवं नेहा मिश्रा उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और जतन दिव्यांग स्कूल के सामाजिक प्रयास की सराहना की।
- Log in to post comments