मुंगेली में मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

मुंगेली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वॉ गणतंत्र दिवस

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के बजट से 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि किसानों को देने की व्यवस्था

आगामी खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी दलहन फसलों जैसे मूग, उड़द, अरहर की खरीदी

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 01 फरवरी को पहली किस्त की राशि पात्र हितग्राहियों के खाते में होगी अंतरित

मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का किया वाचन

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

 मुंगेली (khabargali) 73 वॉ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुंगेली जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज प्रातः 09 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला भी मौजूद थे।

 

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को 73 वॉ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि जब हम अपने गौरवशाली संविधान की बात करते है, तो हमारे आखों के समाने उन अमर शहीदों के चेहरे नजर आते हैं। जिनकी बदौलत भारत आजाद हुआ था। ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, प्रथम विधि मंत्री बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद सहित, संविधान निर्माण की प्रक्रिया में शामिल महानुभावों और उस दौर की विभूतियों ने भारत के नवनिर्माण की नींव रखी थी, उसी पर देश बुलंदियों के नए-नए शिखरों पर पहुंचा है। मैं उन सभी के योगदान को याद करते हुए सादर नमन करता हूं। उन्होने जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमे इस बात का पुरजोर अहसास होता है कि हमारे संविधान ही हमारे लोकतांत्रित मूल्यों, मौलिक अधिकारों का प्रणेता है। इसे सहेजकर रखना हम सबका परम कर्तव्य है। इस वर्ष हम देश की आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएंगे। आज भी हमारी सबसे बड़ी जरूरत आपसी एकता की है, समन्वय की है, आपसी प्यार और सहभागिता से आगे बढ़ने की है। ताकि नकारात्मक विचारों को किसी भी क्षेत्र में स्थान न मिल पाये।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का किया वाचन मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एक नये अवसर मिला था कि सही प्राथमिकताओं से विकास की सही दिशा तय की जाये। लेकिन विडम्बना है कि डेढ़ दशक का लंबा समय गलत प्राथमिकताओं के कारण खराब हो गया। हमें 03 वर्ष पहले जब जनादेश मिला तो हमने छत्तीसगढ़ में न्याय, नागरिक, अधिकारों और जन-सशक्तिकरण का काम मिशन मोड में किया है। यही वजह है कि आज प्रदेश में चारों ओर न्याय, विश्वास, विकास और उसमें जन-जन की भागीदारी की छटा दिखाई पड़ रही है। 03 साल पहले प्रदेश में बेचैनी और बदहाली का सबसे बड़ा कारण था कि जनता के सपनों, जनता के जरूरतों और सत्ता की सोच में एकरूपता नहीं थी। उस वक्त किसान भाई धान का सही दाम नहीं मिलने के कारण निराश थे। हमने वादा निभाया और सरकार बनते हीं 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के बजट से 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि किसानों को देने की व्यवस्था की है। अब इस योजना में धान सहित खरीफ की सभी फसलों, लद्यु धान्य फसलों जैसे कोदो, कुटकी, रागी, दलहन, तिलहन तथा उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया गया है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का नया कीर्तिमान बना। विगत वर्ष 92 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की गई थी और इस वर्ष 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि आगामी खरीफ वर्ष 2022-2023 से प्रदेश में दलहन फसलों जैसे मूग, उड़द, अरहर की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उद्यानिकी फसलों के लिए छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड चाय और काफी के उत्पादन व प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए टी-काफी बोर्ड का गठन किया गया है। मछली पालन और लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा दिया गया है। छत्तीसगढ़ की ग्रामीण आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि मजदूरी पर निर्भर है, जिन्हे खरीफ सीजन के बाद रोजगार का संकट हो जाता है। ऐसे भूमिहीन कृषि मजदूरो के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 01 फरवरी को राशि की पहली किश्त पात्र हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जाएगी। वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और उपयोग की एक नई क्रांति ने जन्म लिया है। जिससे देश में आसन्न रासायनिक खाद संकट को हल करने में मदद मिलेगी। गोठान अब रूरंल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित हो रहे है।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि श्रम कल्याण के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येंक जिला मुख्यालय तथा विकास खण्ड स्तर पर मुख्य मंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र की स्थापना की जाएगी। श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए आज से एक नई योजना की शुरूआत की जा रही है। जिसे मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के नाम से जानी जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपये की राशि का भुगतान एक मुश्त किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत सितम्बर 2023 तक 48 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन देने की योजना है। जिसमें से लगभग 8 लाख कनेक्शन दिये जा चुके है। इसी प्रकार 124 नगरीय निकायों में नल जल योजनाएं पूर्ण की गई है तथा 44 नगरीय निकायों में कार्य प्रगति पर है। स्वास्थ्य अद्योसंरचना के विस्तार हेतु डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ और उपकरणों की संख्या में वृद्धि की गई है। डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से उपचार में लगने वाले 50 हजार से लेकर 20 लाख रूपये तक की खर्च की चिंता से लोगों को मुक्त किया गया है। जनता को महंगी दवाई के बोझ से राहत दिलाने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना प्रारंभ की गई है। नई पीढी के सुरक्षित भविष्य के लिए स्कूल से उच्च शिक्षा तक और रोजगार से लेकर संस्कार विकसित करने तक अनेक कदम उठाये गये हैं। कोरोना वायरस के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना कीे शुरूआत की गई थी। जिसके तहत 2 हजार 500 से अधिक बच्चों को दो करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति दी गई है। इसके अतिरिक्त स्कूल फीस भी माफ की गई है। सरकारी विभागों तथा अर्धसरकारी संस्थानों में सीधी भर्ती तथा अन्य माध्यमों से बहुत पैमाने पर नौकरी के दरवाजे खोले हैं। विगत 3 वर्षो में युवाओं की आंखों में स्वावलंबन की चमक बढ़ते देखकर हमारा उत्साह बढ़ा है। यही वजह है कि हमने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया है। जिसके तहत आगामी 05 वर्षो में 15 लाख नये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि मेरा एक ही सपना और एक ही लक्ष्य है कि नवा छत्तीसगढ़ 02 करोड़ 80 लाख लोगों के हाथों से गढ़ा जाए। जिसमंे सबकी भागीदारी हो। जिसमें सबको न्याय मिले, जिसमें सबकी खुशहाली सुरक्षित रहे।

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर श्री वसंत के साथ शांति के प्रतीक कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने शहीद श्री आनंद सिंह के पत्नि श्रीमति ममता राठौर, शहीद श्री नरेंद्र सिंह के पिता श्री रामअवतार साहू, शहीद श्री संतोष पहारे के पिता श्री रतिदास पहारे, शहीद श्री छत्रधारी जांगडे़ के पत्नि श्रीमति चुलेश जांगड़े, शहीद श्री धनजंय सिंह राजपूत के बड़े भाई श्री नेमसिंह राजपूत और शहीद श्री राजकमल कश्यप के पुत्र श्री रजनीश कश्यप को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में उन्होने जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत् उत्कृष्ट कार्य करने वाले 86 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद अधिकारी, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला पंचायत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग और नगर पालिका परिषद मुंगेली के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

Mungeli, 73rd Republic Day, Public Health Engineering Minister, Minister in charge of the district, Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh, Khabargali

 

इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्रीमति नम्रता आनंद डोंगरे, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैंस, श्री राकेेश पात्रे, श्री स्वतंत्र मिश्रा, श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, श्री वशी उल्लाह खॉ, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर, श्री दुर्गा बघेल, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमति मीना नरेश पाटले, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, शहीदों के परिजन सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न मिडिया के प्रतिनिधि सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी और महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमति विभा मसीह ने किया।

Category