मुठभेड़ में 11 लाख के ईनामी नक्सली एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्या ढेर

Naxalite LOS commander and LOS member killed in an encounter with a reward of 11 lakhs, five big Naxalites surrendered in Jharkhand with a reward of 10 lakhs, khabargali

झारखंड में 10 लाख ईनामी सहित पांच बड़े नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा (khabargali) छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान एलओएस कमांडर(LOS Commander) मड़कम एर्रा और महिला नक्सली की पहचान पोडियम भीमे के रूप में की गई है। एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था, वहीं महिला नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। दोनों ही नक्सली सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के इलाकों में लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल भी रह चुके थे।

भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेशपुरम के जंगल में नक्सली एलओएस कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम) एवं अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुकमा की डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी। सोमवार सुबह सुबह लगभग 5:30 बजे दंतेशपुरम के जंगल में हुई मुठभेड़ में 8 लाख इनामी एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा एवं 3 लाख की इनामी महिला नक्सली एलओएस सदस्य पोडियम भीमे को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवान दंतेशपुरम के जंगल में मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। इलाके की सर्चिंग में एक महिला नक्सली और सहित दो नक्सलियों के शव बरामद कर, प्रारंभिक शिनाख्ति में 8 लाख का इनामी नक्सली गोलापल्ली एसओएस कमांडर मड़कम एर्रा और 3 लाख की इनामी महिला नक्सली एर्रा की पत्नी पोडिय़ाम भीमे के रूप मे की गई है।

झारखंड में नक्सलियों ने किया सरेंडर

इधर झारखंड में पांच बड़े नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया। इनमें 10 लाख के इनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू , 05 लाख के इनामी , सब-जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब - जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया का नाम शामिल है।