Naxalite LOS commander and LOS member killed in an encounter with a reward of 11 lakhs

झारखंड में 10 लाख ईनामी सहित पांच बड़े नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा (khabargali) छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान एलओएस कमांडर(LOS Commander) मड़कम एर्रा और महिला नक्सली की पहचान पोडियम भीमे के रूप में की गई है। एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था, वहीं महिला नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। दोनों ही नक्सली सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के इलाकों में लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल भी रह चुके थे।