नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा खुलासा , नक्सलियों के पास से मिली नोट छापने की मशीन, नोट के सैंपल भी बरामद...

Big disclosure under anti-Naxal campaign, note printing machine found from Naxalites, samples of notes also recovered..

सुकमा (khabargali) जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पहली बार नक्सलियों के पास से मिले नोट छापने के उपकरण मिले है। बताया जा रहा है कि सर्चिंग करते हुए जवानों को 50, 100, 200, 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल बरामद हुए हैं।

सुकमा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवानों को नक्सलियों के नकली नोट छापने और खपाने की जानकारी मिली। जिसपर तत्काल रूप से जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम व आस-पास के क्षेत्र की ओर निकली। इसी दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल को देख नक्सली मौके से फरार हो गए।

सर्चिंग के दौरान जवानों को अलग-अलग जगहों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने की मशीन, कलर प्रिंटर मशीन, इंवर्टर मशीन, कलर इंक के साथ 50, 100, 200 व 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल मिले हैं। साथ ही भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है।

इन जगहों पर नकली नोट खपाते थे नक्सली

जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में बड़े नक्सली कैडरों ने प्रत्येक एरिया कमेटी के एक-एक नक्सली सदस्य को नकली नोट छापने की ट्रेनिंग दी थी। प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने एरिया कमेटी में प्रशिक्षित नक्सली नकली नोट छापकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपा रहे थे।

Related Articles