नोट के सैंपल भी बरामद... Big disclosure under anti-Naxal campaign

सुकमा (khabargali) जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पहली बार नक्सलियों के पास से मिले नोट छापने के उपकरण मिले है। बताया जा रहा है कि सर्चिंग करते हुए जवानों को 50, 100, 200, 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल बरामद हुए हैं।

सुकमा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।