न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हुड़दंग किया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई

If there is ruckus in the New Year celebration, it will not matter, strict action will be taken, if caught driving under the influence, there will be confiscation, you will have to go home on foot, VIP Road and Nava Raipur will be under security cover, five hundred uniformed personnel will be deployed, New Year events.  The administration made elaborate security arrangements, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

नशे में वाहन चलाते पकड़े गये तो होगी जब्ती, पैदल घर जाना होगा

वीआईपी रोड और नवा रायपुर होेंगे सुरक्षा घेरे में , पांच सौ वर्दीवालों की होगी तैनाती

नव वर्ष के आयोजन को लेकर प्रशासन ने किया सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

रायपुर (khabargali) न्यू ईयर सेलिब्रेशन वाली रात 31 दिसंबर को वीआईपी रोड और नवा रायपुर क्षेत्र पूरी तरह पुलिस सुरक्षा के घेरे में होगा। इसी एरिया में सबसे ज्यादा और बड़े कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा राजधानी के भीतर प्रमुख चौक चौराहे पर फिक्स पाइंट पुलिस बल लगाकर वाहनों की जांच-पड़ताल की जाएगी। तेज रफ्तार वाहनों और नशेडि़यों की गाडि़यों पर खास नजर होगी। ब्रीद एनलाइजर ट्रैफिक पुलिस और थाना स्टाफ के हाथों में होगा और इस उपकरण से होने वाली जांच में कोई भी नशेड़ी नहीं बचेगा। पुलिस व प्रशासन स्पष्ट कर चुका है कि न्यू ईयर की शाम को जब लोग मौज-मस्ती के मूड में निकलेंगे, तब उन्हें पुलिस की विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। भीतर चौक-चौराहों पर तो जगह-जगह पुलिस वाले तैनात रहेंगे ही, नवा रायपुर, वीआईपी रोड से लेकर आउटर पर होटल-ढाबे के आसपास भी वर्दीवालों की सक्रियता नजर आएगी।

राजधानी में 31 दिसंबर शाम-रात को नववर्ष के होने वाले आयोजनों तथा शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली। बैठक में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राईव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया जाएं। पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। देर रात चलने वाली पार्टियों पर कमान कसनी होगी। ऐसे रेस्टोरंेट हॉटलों और ढाबों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रात दस बजे के बाद साउंड सिस्टम की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर नहीं आने को लेकर भी हिदायत दी गई है।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बार या क्लब निर्धारित समय में बंद होंगे। यदि वे निर्धारित समय के बाद खुले पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लायसेंस का निलंबन होगा और निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। एफएल-5 (क) अनुज्ञप्ति लेने वाले हॉटल या स्थल पर कार्रवाई करते हुए भविष्य में लायसेंस लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगे। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो तुरंत एक्शन होगा और वाहन जप्त कर लिया जाएगा। चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से कड़ाई से चेकिंग की जाएगी। तेज गति से और तेज हार्न बजाते हुए और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति पर चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगी। श्री चतुर्वेदी ने नव वर्ष की सुबह प्रमुख मंदिरों और नया रायपुर सहित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए। प्रभारी एसपी श्री जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें। बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Category