NIA ने जारी की 20 इनामी नक्सलियों की सूची, बीजेपी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में है तलाश

Khabargali desk

रायपुर(khabargali)। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को हिड़मा समेत 20 इनामी नक्सलियों की तलाश है.

एनआईए ने 20 नक्सलियों की एक सूची जारी की है. बता दें कि दंतेवाड़ा में 9 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मांडवी और चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

नक्सली घटना स्थल से चार हथियार भी उठा ले गए थे. माओवादी ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

दो पेज के बयान को नक्सलियों के दंडकारण्य विशेष क्षेत्र की दरभा डिवीजन समिति के सचिव साईनाथ के नाम से जारी किया गया था।

 

Category

Related Articles