
पार्षद ने कहा - देर से सही आखिर अधिकारी जागे तो
रायपुर (khabargali) लगातार पानी की समस्या को लेकर पार्षद अमितेष भारद्वाज लगातार अवाज उठाते आ रहे थे पिछले 4 दिन से वो तरूण नगर और राज नगर के नागरिको के साथ निगम और अधिकारियों को अवगत करा रहे थे कि कई श्रेत्र मे पानी सही ढंग से नही आ रहा है इसी कडी मे आज अमृत मिशन के सभी अधिकारी और जोन 3 के अधिकारियों ने निरीक्षण कर समस्या को गंभीर रूप से लेते हुये इसका समाधान करने की बात कही।
वहाँ नागरिकों ने बताया कि शाम को पानी थोडी देर आता है और बंद हो जाता है और सुबह बिल्कुल नही आता। पार्षद के प्रयास से शाम के पानी का फोर्स थोड़ा बड़ा है इस पर पार्षद ने टिप्पणी करते हुए अधिकारियों से कहा कि वो दो दिन से लगातार इस बात को बताते आ रहे तो पानी का फोर्स बड़ा दिया जाता है पर अगर नही बोलो तो पानी नहीं आता और जनता परेशान होती है।
- Log in to post comments