पिकनिक मनाने मयूराक्षी नदी गए चार छात्रों की डूबने से मौत, एक का शव बरामद, तीन की तलाश जारी

Four students who went to Mayurakshi river for picnic died by drowning, one body recovered, search for three continues hindi News big latest News hindi News khabargali

झारखंड (khabargali) झारखंड की उपराजधानी दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबने से चार छात्रों के लापता होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार की दोपहर हरिपुर गांव के पास बने बांध में नहाने गए छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है। 

जानकारी के मुताबिक चारों छात्र बांध क्षेत्र में मस्ती करने के लिए नदी में उतरे थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी।  रातभर की तलाश के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एक छात्र, कृष्णा सिंह का शव बरामद किया गया। शेष तीन छात्र – आर्यन, कृष और एक अन्य की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। 

मयूराक्षी नदी पर झारखंड सरकार ने कृषि जल आपूर्ति के लिए बांध बनाया है। यहां का खूबसूरत नजारा लोगों को आकर्षित करता है और इसे ‘मिनी गोवा’ कहा जाता है। बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन यह जगह जितनी सुंदर है उतनी ही खतरनाक भी साबित हो रही है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले भी तीन छात्रों की मौत हो चुकी है। उस समय दो शव बरामद हुए थे, लेकिन एक छात्र का शव आज तक नहीं मिल सका।  इसके बावजूद सुरक्षा इंतजामों में कोई खास सुधार नहीं किया गया। 

Category