पंकज झा के नेतृत्व में भाजपा ने गठित किया नेरेटिव कंटेट कमेटी

BJP formed Narrative Content Committee under the leadership of Pankaj Jha, Khabargali

रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नैरेटीव एवं कंटेट टीम की घोषणा की है। जिसमें पंकज झा के नेतृत्व में नेरेटिव कंटेट कमेटी के 6 सदस्य काम करेंगे। कमेटी में पंकज झा संयोजक, दीपक म्हस्के, अमित चिमनानी, शशांक शर्मा, अजय भान तथा सोमेश पाण्डेय सदस्य के रुप में शामिल है। भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश प्रभारी नगरीय निकाय चुनाव एवं सौरभ सिंह प्रदेश प्रभारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पदेन सदस्य होंगे।

Category