प्रदेश चित्रांश उत्सव 2019 धूमधाम से संपन्न

chitansh utsav
Image removed.Image removed.Image removed.

श्री चित्रगुप्त के पूजन, विशाल शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

रायपुर (khabargali)12 मई 2019 को राजधानी में प्रदेश स्तरीय चित्रांश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती का भव्य रूप में आयोजन किया गया। चित्रांश उत्सव 2019 के कार्यक्रम का शुभारंभ 12 मई 2019 दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संध्या 4:00 बजे से श्री चित्रगुप्त जी का पूजन व आरती हुई इसके पश्चात संध्या 5:00 बजे से श्री चित्रगुप्त भगवान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि मेडिकल कॉलेज सभागृह से निकल कर फाफाडीह चौक स्टेशन चौक नहर पारा मौदहापारा केनाल लिंक रोड होते हुए वापस मेडिकल कॉलेज सभागृह में समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पर अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से  सिंधु शक्ति श्री सुभाष बजाज, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देवेंद्र नगर चौक इंदिरा गांधी वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव इत्यादि द्वारा किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में चित्रांश बंधू उपस्थित हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत में लोक नृत्य कलाकार उसके बाद श्री चित्रगुप्त जी की झांकियां तथा धुमाल पार्टी एवं ढोल नगाड़े वाले थे जिनकी धुन में युवा महिला एवं समाज के सभी वर्ग नृत्य कर रहे थे।
  मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ  संध्या 7:00 बजे से समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा उद्बोधन किया गया, जिसमें मंचीय कार्यक्रम एवं मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री  छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा तथा विधायक श्री विकास उपाध्याय उपस्थित थे। अतिथियों का  बैच लगाकर  स्वागत किया गया, उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। अतिथियों के द्वारा कायस्थ समाज की स्मारिका का भी विमोचन किया गया, उसके पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। समाज के अलग-अलग जिलों से आए प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात दोपहर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्रांश  म्यूजिकल  ग्रुप के द्वारा  एक संगीत भरी  शाम  के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज के चित्रांश बंधुओं के द्वारा पुराने और नए मधुर गीतों का कार्यक्रम पेश किया गया, जिसे उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने बहुत आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन पर समाज के वरिष्ठ श्री रंजन श्रीवास्तव जी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित कायस्थों को धन्यवाद दिया।  

श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति के संयोजक श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण तथा मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी महिला विंग एवं युवा विंग से भारी संख्या में चित्रांश बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए समाज के वरिष्ठ जनों में प्रमुख रूप से श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री आरपी श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रमोद खरे, प्रमोद वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुदीप खरे ,प्रदीप वर्मा, मंजुल मयंक श्रीवास्तव, मुकुल  श्रीवास्तव। महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव ,श्वेता श्रीवास्तव ,मंगला श्रीवास्तव, कनक लता वर्मा, सारिका वर्मा, ज्योति खरे, सुषमा श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव तथा युवा विंग से वैभव श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, अमित वर्,मा दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, पलाश श्रीवास्तव ,अक्षय श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव, मिकी श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सुजय श्रीवास्तव , सजल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।