प्रगति ग्रीन संस्था द्वारा इस सत्र का प्रथम वृक्षारोपण मोवा स्थित बड़े तालाब में किया गया

The first tree plantation of this season was done by Pragati Green Sanstha in the big pond located in Mowa. This year the target was to plant a total of 251 trees and preserve them, tree plantation for the last 6 years, more than 5000 plants planted have taken the form of trees, President Gajendra Singh Thakur, Vinay Sahu, Sandeep Singhania, Surendra Patel, Pintu Janghel, Asim Sharma, Anil Patel, Abhishek Saxena, Dipesh Baghel, Arvind Verma, Prakash Rathore, Nilesh Soni, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस वर्ष संस्था द्वारा कुल 251 पेड़ लगाए जाने एवं उन्हें संरक्षित किये जाने का लक्ष्य

संस्था के द्वारा विगत 6 वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा अब तक करीब 5000 से ऊपर लगाए गए पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया

रायपुर (khabargali) प्रगति ग्रीन संस्था के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा यह जानकारी दी गई की इस वर्ष संस्था द्वारा कुल 251 पेड़ लगाए जाने एवं उन्हें संरक्षित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत इस सत्र का प्रथम वृक्षारोपण मोवा स्थित बड़े तालाब में किया गया। जहाँ कुल 21 नग पौधे लगाए गए। संस्था के द्वार विगत 6 वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा अब तक करीब 5000 से ऊपर लगाए गए पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया है।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर, विनय साहू, संदीप सिंघानिया, सुरेंद्र पटले, पिंटू जंघेल, असीम शर्मा, अनिल पटेल, अभिषेक सक्सेना, दीपेश बघेल, अरविंद वर्मा, प्रकाश राठौर, नीलेश सोनी एवं स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Category
Tags