फिजोयोथैरेपी , दंत चिकित्सा व ब्लड टेस्ट के चार दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Raipur Sarafa Association, Physiotherapy, Dental, Inauguration of four day camp, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में हुए फिजोयोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा व ब्लड टेस्ट का चार दिवसीय शिविर का समापन हुआ । जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में रायपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक श्री शिवराजजी भंसाली,विशेष अतिथि मदनलाल अग्रवाल वरिष्ठ संरक्षक श्री कस्तुर चंद जी बुरड़,श्री शांति लाल बरड़िया,श्री भिखम कोचर श्री आर प्रकाशचंद गोलछा जी श्री राजेंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ CAIT के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी वरिष्ठ समाज सेवी लोकेश कावड़िया रहे। विशेष सहयोगी श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री उदयराज पारख जी उदयपुर से पधारे डा.श्री कैलाश कुमार, एवं श्री एम. ए.चयनम ,सीता दंत एक्सप्रेस संचालित डा.श्री जितेन्द्र सराफ एवं श्रीमति प्रिया सराफा ,एवं शकुंतला फाऊंडेशन के प्रमुख स्मिता सिंह प्रत्यूशा फाउंडेशन प्रमुख प्रीति मिश्रा डा आशीष सिन्हा जी द्वारा शिविर में विशेष योगदान दिया गया।

Raipur Sarafa Association, Physiotherapy, Dental, Inauguration of four day camp, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर रायपुर सराफा अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा संरक्षक श्री मगेलाल मालू , छत्ती.सराफा के महासचिव श्री नरेंद्र दुग्गड़ ,चेम्बर के कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा, श्री महावीर चंद जी बुरड़, श्री सुनील पारख , पवन अग्रवाल , लक्ष्मीनारायण लाहोटी, हरीश डागा , सुनील सोनीबी.एल.राजेश सेठिया , संजय कानुगा , विमल बुरड़ , अनिल दुग्गड़ , प्रवीण मालू ,दिलीप टाटिया ,भरत भाई जैन , महावीर मालू रमेश वलेचा संजय बरमट ,सौरभ कोठारी ,संजय कोचर ,अनिल कुचेरिया विकास कानुगा ,सुरेश बाफना श्री संतोष खटोर , श्री पार्षद पति मुकेश कंदोई जी अशोक नाहटा योगेश पगारिया हेमंत बुरड़ दीपक कावड़ एवं अन्य उपस्थित हुए ।

इस 4 दिवसीय शिविर में 718 कुल registration हुए जिसमें 398 लोगों ने घुटने गर्दन आदि physio थेरेपी का लाभ प्राप्त किया 215 ने अपने दांत परीक्षण करवाये 105 लोगों का blood ग्रुप शुगर एवं सिकलिंग test किया गया।इस शिविर संबंधित पूरी जानकारी रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने दी।

Category