फिर बुलेट स्पीड से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Corona cases increasing again at bullet speed, Maharashtra, Chhattisgarh, Kovid, Khabargali

नवंबर के बाद 10 हजार के पार केस , 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ के रायपुर में में सबसे ज्यादा 10 एक्टिव केस

नई दिल्ली /रायपुर (khabargali) कोरोना का संक्रमण देश में तेज गति पकड़ रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस मिले थे और 7 मौतें हुई थीं। इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो गए हैं, जो पिछले साल नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 12 नवंबर को देश में 11084 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। यहां केसेस में बढ़ोतरी को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। मुंबई के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वार्ड खुलने लगे हैं। वहीं, सरकार ने भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को स्टैंडबाय मोड में रहने को कहा है। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा है।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के निदेशक राजीव बहल ने सभी राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर वॉर्निंग देते हुए चिट्ठी लिखी। सभी अस्पतालों को 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है।हर जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों को बेड्स, दवाओं, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर आदि के इंतजाम चेक करने के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी में सबसे ज्यादा 10 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा द़ुर्ग में 5, बिलासपुर में 5, महासमुंद में 1 और मुंगेली में 1 एक्टिव केस हैं। रविवार को प्रदेशभर में 315 सैम्पल की जांच में रायगढ़ में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। एक अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

अक्टूबर के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव केस 2,000 से ज्यादा

 महाराष्ट्र में अक्टूबर के बाद पहली बार एक्टिव केस 2,000 से ज्यादा दर्ज किए गए है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 397 नए केस मिले, जो शनिवार के मुकाबले 40 कम हैं। शनिवार को राज्य में 437 संक्रमित मिले थे। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई थी। अकेले मुंबई में रविवार को 123 नए मामले दर्ज किए गए। मुंबई में अभी कोविड के 43 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 21 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। रविवार को मुंबई में 17 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए।

गुजरात में 303, केरल में 299 केस मिले

 महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात और केरल में दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में गुजरात में 303 मरीज मिले। जबकि 1 मरीज की मौत हो गई। उधर केरल में 299, कर्नाटक में 209 और दिल्ली में 153 मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल यूपी में 246, राजस्थान में 207, MP में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।

एक्सपर्ट बोले- घबराएं नहीं, कोविड नॉर्म्स काे फॉलो करें

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोविड से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो उसे जल्द से जल्द ये डोज लेनी चाहिए।

दुनिया में एक दिन में औसतन 94 हजार केस आ रहे

 23 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया था कि दुनिया में एक दिन में कोविड के औसतन 94 हजार केस सामने आ रहे हैं। भारत में एक दिन में औसतन 966 नए केस मिल रहे हैं। राजेश भूषण के मुताबिक दुनिया के 19% कोरोना मामले अमेरिका, 12.6% मामले रूस और सिर्फ 1% मामले भारत में मिल रहे हैं।