राजधानी के 70 वार्डों और पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे 270 जन औषधि केंद्र

200 Jan Aushadhi Kendras will be opened in 70 wards of the capital and in the entire Raipur Lok Sabha constituency, MP Brijmohan inspected the Jan Aushadhi Kendra, the poor will get cheap medicines and the youth will get employment: MP Brijmohan Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सांसद बृजमोहन ने किया जन औषधि केंद्र का अवलोकन

गरीबों को सस्ती दवाएं और युवाओं को मिलेगा रोजगार:  बृजमोहन 

200 Jan Aushadhi Kendras will be opened in 70 wards of the capital and in the entire Raipur Lok Sabha constituency, MP Brijmohan inspected the Jan Aushadhi Kendra, the poor will get cheap medicines and the youth will get employment: MP Brijmohan Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर कालीबाड़ी चौक में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया और इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप यह जन औषधि केंद्र खोला गया है, जहां बाजार से 80 से 90 प्रतिशत कम दामों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। इससे आम जनता, विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद लोग, जो महंगी दवाइयों के कारण उचित इलाज नहीं करा पाते थे, उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।

सांसद श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के सभी 70 वार्डों में 70 और पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 200 जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है, जिससे न केवल गरीबों को सस्ती दरों पर दवाएं मिलेंगी बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस योजना को शीघ्रता से लागू करने के निर्देश दिए। सांसद श्री अग्रवाल ने यह भी घोषणा की कि जिला अस्पताल में ओपीडी के बाहर स्थित जन औषधि केंद्र को मुख्य मार्ग की ओर स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि मरीजों को अधिक सुविधा मिल सके। इसके लिए उन्होंने सांसद निधि से ₹5 लाख देने की घोषणा की।

200 Jan Aushadhi Kendras will be opened in 70 wards of the capital and in the entire Raipur Lok Sabha constituency, MP Brijmohan inspected the Jan Aushadhi Kendra, the poor will get cheap medicines and the youth will get employment: MP Brijmohan Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के मैनेजर श्री अनीस वोडिटेलवर, निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, पार्षद श्री अमर गिदवानी, पार्षद श्री अंबर अग्रवाल, पार्षद श्री रवि सोनकर सहित विभागीय अधिकारी, मेडिकल स्टाफ और सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जन औषधि केंद्रों के विस्तार की इस पहल से रायपुर लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं किफायती बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

Category