राजस्थान में BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट..83 नाम शामिल

Bharatiya Janata Party released the second list of its candidates for Rajasthan Assembly elections, Khabargali

झालरापाटन से वसुंधरा, अंबर से सतीश पूनिया...देखें कौन कहां से लड़ेगा

 नई दिल्ली (khabargali) भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 83 नामों की इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम भी शामिल है. वसुंधरा राजे सिंधिया झालरापाटन से टिकट दिया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी की इस लिस्ट में 10 महिलाओं के नाम शामिल हैं. जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है. पहली सूची में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट दिया.

इन पूर्व मंत्रियों को भी टिकट मिला

 बीजेपी ने कई पूर्व मंत्रियों को भी टिकट दिया है. इनमें प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, ओटाराम देवासी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कैचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़ समेत कई पूर्व मंत्री शामिल हैं.

वसुंधरा कैंप के दर्जन भर नेताओं को टिकट

 वसुंधरा कैंप के करीब एक दर्जन नेताओं को टिकट मिला है जिनमें प्रताप सिंह सिंघवी, अशोक डोगरा, नरपत सिंह राजवी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, सिद्धि कुमारी, हेम सिंह भड़ाना, अनिता भदेल, कन्हैया लाल का नाम शामिल हैं. इसके अलावा वसुंधरा की एक और वफादार सिद्धि कुमारी को टिकट मिला हैं जो बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

पुष्कर से सुरेश सिंह रावत, अजमेर उत्तर से वासुदेव तेवनानी, अजमेर दक्षिण से अनित भदेल, जालौर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, नाथद्वारा कुंवर विश्वराज मेवाड़ को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा भीलवाड़ा से विट्ठशंकर अवस्थी, बूंदी से अशोक डोगरा, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, राजसमंद से दीप्ती माहेश्वरी को टिकट दिया गया है.

इन सात विधायकों के टिकट कटे

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 7 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें सूरसागर से सूर्यकांता व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहन राम चौधरी, मकराना से रूपाराम और बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल शामिल हैं. उदयपुर राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है जो कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनौती देंगे. विश्वराज सिंह मेवाड़ कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट इस बार बदली गई हैं उन्हें चुरू की बजाय तारानगर से मैदान में उतारा गया है. वहीं चुरु से हरलाल सहारण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये है लिस्ट

Bharatiya Janata Party released the second list of its candidates for Rajasthan Assembly elections, KhabargaliBharatiya Janata Party released the second list of its candidates for Rajasthan Assembly elections, Khabargali