भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

झालरापाटन से वसुंधरा, अंबर से सतीश पूनिया...देखें कौन कहां से लड़ेगा

 नई दिल्ली (khabargali) भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 83 नामों की इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम भी शामिल है. वसुंधरा राजे सिंधिया झालरापाटन से टिकट दिया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी की इस लिस्ट में 10 महिलाओं के नाम शामिल हैं.