राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, 246 पदों के लिए 26 से 29 जून तक होगी परीक्षा

State service main exam date announced, exam for 246 posts will be held from 26 to 29 June latest News hindi news big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों — रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में सम्पन्न होगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 विभिन्न सेवाओं में कुल 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 फरवरी 2025 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।

राज्य सेवा परीक्षा छत्तीसगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, राजस्व सेवा सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति होती है।

मुख्य परीक्षा तिथि: 26 से 29 जून 2025

पदों की संख्या: कुल 246

सेवाएं: कुल 17 विभागीय सेवाएं

परीक्षा केंद्र: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर

प्रारंभिक परीक्षा: 9 फरवरी 2025 को संपन्न

आवेदकों की संख्या: 1.58 लाख

अब उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की जरूरत है, क्योंकि यह चरण चयन प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होता है। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड और अन्य दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।

Category