
नई दिल्ली (Khabargali) असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की। तय परंपरा के अनुसार, मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी।
असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भारतीय जनता पार्टी) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसी तरह, अंबुमणि रामदास (PMK), एन चंद्रशेखरन ((AIADMK), एम शानमुगम (DMK), पी विल्सन (DMK) और वाइको (MDMK) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी।
ईसीआई द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 19 जून को होगा। अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है।नामांकन की जांच 10 जून को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 जून को मतदान के दिन ही मतगणना होगी। आयोग ने कहा कि चुनाव संपन्न होने की तिथि 23 जून है। ईसीआई ने कहा कि उसने निर्देश दिया है कि मतपत्र पर वरीयता अंकित करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराए गए पूर्व-निर्धारित विनिर्देश के केवल एकीकृत बैंगनी रंग के स्केच पेन का ही उपयोग किया जाएगा।
किसी भी परिस्थिति में उपरोक्त चुनावों में किसी अन्य पेन का उपयोग नहीं किया जाएगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कहा, “ईसीआई द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश, (जो ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं) का सभी व्यक्तियों द्वारा, जहां भी लागू हो, पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पालन किया जा सकता है।
- Log in to post comments