रानू साहू की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी

Ranu Sahu's judicial remand extended till August 18, Chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) कोयला घोटाला व मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार महिला आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। बता दें न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आईएएस रानू साहू ने आज शुक्रवार को जमानत याचिका लगाई थी। रानू साहू को जेल से कोर्ट नहीं लाया गया था। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू की तरफ से उसके वकील ने अपना पक्ष रखा। रानू की ओर से लगाई गई जमानत आवेदन पर उनके वकील की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। ईडी को अपना तर्क रखने कल शनिवार तक का समय दिया है।

Category