
रायपुर (khabargali)मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को नाामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास, अभनपुर से धनेंद्र साहू और आरंग से शिव डहरिया शामिल थे। नामांकन दाखिल से पहले सभी प्रत्याशी शहर जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी मैदान में में एकत्र हुए जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया गया। इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।
- Log in to post comments