रायपुर के रवि सावडिया ऑल इंडिया लेवल में 20 वा रैंक प्राप्त का सीए बने

Ravi Savadia of Raipur became CA with 20th rank in All India Level, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रवि सावडिया ने सी ए फाइनल का बोथ ग्रुप पहले प्रयास में ऑल इंडिया लेवल में 20 वा रैंक प्राप्त करते हुए क्लियर किया । रवि सावडिया ने सी ए का सी पी टी 9 वे रैंक के साथ एवं सी ए इंटर 12 वे रैंक के साथ क्लियर किया था । रवि सावडिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा से मिले प्रेरणा एवं सोशल मीडिया से दूरी को दिया । रवि ने बताया कि उन्होंने रिवीजन से एवं टेस्ट सीरीज के माध्यम से निरंतर अभ्यास किया । रवि सावडिया सी ए मधुसूदन सावडिया के सुपुत्र है एवं उनकी माताजी श्रीमती निधि सांवडीया ग्रहणी है।

Category