
रायपुर (खबरगली) रायपुर में 21 सितंबर को होने वाली एक कथित ‘न्यूड पार्टी’ के वायरल पोस्टर्स ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया था। घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया तो भाजपा ने भी कांग्रेस पर तंज किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू किया। पुलिस ने अब पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर को भी पकड़ लिया है।
पुलिस ने आदर्श अग्रवाल को मध्य प्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया है. आदर्श एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) छात्र है और वह न्यूड पार्टी के प्रचार-प्रसार का मुख्य हैंडलर था। उसने इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नाम से पेज बनाया था, जहां से युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने के लिए इनविटेशन भेजे जा रहा था. आदर्श के अलावा, पुलिस ने 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आयोजक, सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, डिजिटल प्रमोटर जेम्स बैक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। ये सभी हाइपर क्लब और एसएस फार्म से जुड़े हैं।
ऐसे मचा था शहर में हड़कंप
बता दें कि यह मामला तब सुर्खियों में आया जब ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। पोस्टर में इसे ‘रायपुर की सबसे बड़ी स्ट्रेंजर पार्टी’ बताया गया था, जिसमें एंट्री फी 40,000 रुपये रखी गई थी। जिसमें रात भर ठहरने की सुविधा भी शामिल थी. पार्टी का आयोजन एक बड़े होटल या प्राइवेट फार्महाउस में होने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
- Log in to post comments