रायपुर में स्टार एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू, झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जुड़ा एयर कनेक्टिविटी

रायपुर में स्टार एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू,  झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जुड़ा एयर कनेक्टिविटी  खबरगली Star Airlines starts air service in Raipur, air connectivity to Jharsuguda, Lucknow and Hyderabad cg news cg big news hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। लगातार बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या और इस सेक्टर में लाभ को देखते हुए कई निजी कंपनियां रायपुर से हवाई सेवाओं की शुरुआत कर रही हैं।

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है – स्टार एयरलाइंस। कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है। स्टार एयर ने रायपुर की एयर कनेक्टिविटी को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ दिया है। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है। 

कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है।
 

Category