राठौड़ को नाक में आई गंभीर चोट
रायपुर (खबरगली) नगर निगम के जोन कार्यालय में पार्षद की गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 के वार्ड क्रमांक 31 नेताजी सुभाषचंद्र बोस, खमारडीह पार्षद रोहित साहू ने अपने जान पहचान के ठेकेदार को काम दिलवाने के लिए दूसरे ठेकेदार के साथ हाथपाई की। ठेकेदार को नाक में गंभीर चोट आई है। उन्होंने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार संघ मामले की शिकायत करने थाने पहुचे। बताया जा रहा पार्षद साहू भी एफआईआर दर्ज कराने मोवा थाना पहुंचे थे।
ये है मामला
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर निकला था, पीड़ित ठेकेदार के अनुसार पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें। पार्षद रोहित साहू ने अपने ठेकेदार पवन जैन को वार्ड का काम दिलाने का वादा कर लिया था। वहीँ आज टेंडर खुलने के पहले न्यू सेल्स टैक्स कॉलोनी निवासी ठेकेदार ओम राठौड़ टेंडर को फोन कर बुलवाया गया। पार्षद ने राठौड़ के साथ पहले बहस की जो बाद में मार-पीट में बदल गई। बता दें कि खबर लिखे जाने तक मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार ओम राठौड़ भाजपा पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष है।
वहीं इस मामले में नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा का कहना है कि इस घटना की सूचना मुझे आपके माध्यम से मिली है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं इसकी पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई करता हूं।
ओम का वीडियो हो रहा वायरल
विवाद के बाद ओम का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर मैं मरता हूं या मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार पार्षद रोहित साहू होंगे। ठेकेदार ने अपनी जान को खतरा भी बताया है वहीँ ठेकेदार ओम राठौर नें कहा है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में पार्षद रोहित कुमार साहू पिछले 3-4 सालों से दादागिरी कर रहा है। वो जिसे कहता है उसे टेंडर दिया जाता है. मैंने टेंडर का फार्म भरा था, जो आज निकलना था। इसके लिए मैं जोन कार्यालय पहुंचा था। मैं अकेला था. सुनियोजित तरीके से पार्षद रोहित साहू ने मुझ पर हमला किया है!
भाजपा का पदाधिकारी है ठेकेदार…
वही ठेकेदार ने बताया कि वर्षों से मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं रोहित साहू से भी सीनियर कार्यकर्ता हूं उसके बावजूद मेरे साथ आज मारपीट की घटना हुई है रोहित साहू के खिलाफ पहले भी शिकायत मैंने पार्टी में भी की लेकिन हमारे जैसे कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है।
पार्षद रोहित साहू का यह कहना है…
पार्षद रोहित साहू ने कहा, मेरे परिवार में शादी है, इसका निमंत्रण देने जोन कार्यालय आया था। इसके पहले भी ठेकेदार ओम राठौर टेंडर को लेकर मेरे आफिस में आकर धमकी दे चुका है। काम दिलाने का दबाव भी डाला था. आज टेंडर को लेकर दो ठेकेदार जोन कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान ओम राठौर ने दूसरे ठेकेदार से पैसे की मांग की। मना करने पर ओम राठौर ने दादागिरी करते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया। उसने धक्का मारा तो मैंने धक्का मारा तो उसे लगा है। मुझे भी चोट आई है। ऐसे ठेकेदारों से हम सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। ठेकेदार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा ने पहुंचा हूं!
- Log in to post comments