विधायक मूणत ने कहा- एग्रीमेंट के तहत नहीं खोले जाने पर दुकानें हुई शिफ्ट…
रायपुर (खबरगली) राजधानी के जीई रोड स्थित लोकप्रिय साइंस कॉलेज चौपाटी को रायपुर नगर निगम द्वारा शनिवार सुबह अमानाका ब्रिज के नीचे स्थानांतरित कर दिया गया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने भारी विरोध और हंगामा किया, जबकि भाजपा नेताओं ने इस कदम को वैध और आवश्यक बताया। इस मामले पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौपाटी का मामला कोई नया नहीं है, बल्कि साढ़े तीन साल पुराना है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार के समय में भी इस चौपाटी के अवैध निर्माण का लगातार विरोध किया था।
मूणत ने बताया, “चौपाटी जिस जमीन पर बनी थी, वह नगर निगम की नहीं, बल्कि खेल विभाग की है। पिछली सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत इसे यूथ हब बताकर बनवाया था। दुकानों का संचालन एग्रीमेंट के नियमों के अनुसार नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें स्थानांतरित करना जरूरी था।” कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि पार्टी केवल राजनीतिक फायदे के लिए विरोध कर रही है।
वहीं, रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने नए स्थान पर दुकानदारों को सभी सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए कहा, “चौपाटी की पुरानी जगह पर अब नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा।” इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं ने निगम की इस कार्रवाई को जन-विरोधी और मनमानी बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सरकार छोटे दुकानदारों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। इस मामले ने राजधानी में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
- Log in to post comments