सैय्यद अनवर अली चुने गए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष

Syed Anwar Ali elected President of Chhattisgarh Transport Federation, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) सैय्यद अनवर अली छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ के जिला यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे, विधि सलाहकार शिवेश सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को राजधानी में बैठक हुआ। बैठक में सिटी बस संचालन, धमतरी मार्ग पर प्रारम्भ हो रहे नये टोल गेट तथा समस्त सिटी बसों की स्वीकृति रायपुर से जारी होने के सम्बन्ध में एवं समस्त जिलों में बस स्टैंड में एजेंटो एवं हाकरो के सम्बन्ध में तथा आल इंडिया परमिट वाली बसों जो की स्टेज कैरिज के बस स्टैंड के चलती है के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इन समस्या के लिए ज्ञापन तैयार कर परिवहन आयुक्त से एक प्रतिनिधि मंडल के मिलने का का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में आगामी तीन वर्षो हेतु नई कार्यकारिणी का चुनाव कर गठन किया गया। अध्यक्ष पद हेतु सैय्यद अनवर अली के नाम का प्रस्ताव संरक्षक प्रमोद दुबे के द्वारा एवं विधि सलाहकार शिवेश सिंह के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन चम्पालाल साहू, शिवरतन गुप्ता, सोनू कसार, जिला अध्यक्ष जगदलपुर गणेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष बिलासपुर श्याम लाल दुबे, जिला अध्यक्ष पेंड्रा भरत सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष कोरबा मुकेश जायसवाल, जिला अध्यक्ष धमतरी महावीर प्रसाद गुप्ता, जिला अध्यक्ष बेमेतरा रामगोपाल साहू, जिला अध्यक्ष गरियाबंद अरशद चांगल, जिला अध्यक्ष कांकेर राजकुमार खटवानी, जिला अध्यक्ष नारायणपुर, जिला अध्यक्ष करण बंजारे,जिला अध्यक्ष राजनांदगाव रईस अहमद, जिला अध्यक्ष महासमुंद राकेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष बैकुंठपुर शोएब अख्तर,जिला अध्यक्ष दुर्ग अमरजीत सिँह चहल, धन्नू भाई, लोकेश्वर सिँह राजपूत, सुमित ताम्रकार, सिकंदर सिंह शेखो, अनूप यादव, जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार जितेन्द्र ठाकुर, मानक ठाकुर, अश्वनी दडसेना, मयंक दुबे, रमेश शर्मा, मोहन कसार, शकुर मोहम्मद ने किया।

उक्त पद पर कोई अन्य प्रत्याशी के चुनाव में खड़े न होने के कारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने हाथ खड़े कर पूर्ण सहमति देकर बैठक में उपस्तिथ समस्त पदाधिकारीगण एवं बस संचालक, 120 सदस्यो ने सैयद अनवर अली को आगामी तीन वर्षो हेतु अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया। सैयद अनवर अली ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेतु प्रफुल्ल तिवारी का नाम प्रस्तावित किया जिसे सभी ने सहमति दी। संघ के संरक्षक प्रमोद दुबे ने बाकि अन्य कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए सैयद अनवर अली को अधिकृत करने का प्रस्ताव दिया जिसे सभा में उपस्तिथ सभी सदस्यों ने सहमति दी।

Category