सांसद बृजमोहन भी नकटी ग्रामवासियों के साथ… कहा- गरीबों के 85 घर तोड़कर विधायक कालोनी बनाना गलत…

MP Brijmohan Agarwal opposes MLA colony… said- it is wrong to demolish 85 houses of poor people and build a colony, wrote a letter to CM Sai, requested to stop the work, dispute over the proposed MLA colony in Nakati near Dharsiwa, Chhattisgarh, Khabargali

सीएम साय को लिखी चिट्ठी, काम रोकने का आग्रह

रायपुर (खबरगली) धरसींवा के पास नकटी में प्रस्तावित विधायक कालोनी को लेकर विवाद अब गहरा गया है। वजह यह है कि अगर वहां कालोनी बनी तो हजारों ग्रामवासी जो वहां रह रहे है वो बेघर हो जायेंगे। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी विधायकों के लिए प्रस्तावित इस कालोनी के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कहा है कि इस कालोनी को बनाने के लिए 85 घर तोड़ने होंगे, जिनमें कई प्रधानमंत्री आवास हैं तथा लोग बरसों से रह रहे हैं। इतने पुराने वाशिंदों को उजाड़कर विधायकों के लिए कालोनी बनाना उचित नहीं है। उन्होंने सीएम साय से आग्रह किया है कि नकटी गांव के लोगों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए खसरा नंबर 460, रकबा 15.4790 हेक्टेयर भूमि पर हाउसिंग बोर्ड की प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए। सांसद बृजमोहन ने कहा कि विधायक कालोनी खाली प्लाट पर बनानी चाहिए, गरीबों का मकान तोड़कर नहीं।

सांसद बृजोहन ने सीएम साय को लिखे पत्र में कहा कि इस भूमि पर वर्षों से लगभग 85 गरीब परिवार वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। यहां कई लोगों ने पीएम आवास भी बनाए हैं। इस प्लाट पर सरकारी भवन और सामुदायिक भवन भी हैं। ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभा इस योजना के विरोध में है। इसीलिए पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने ग्रामवासियों की पीड़ा साझा की है। 

सांसद बृजमोहन ने शासन-प्रशासन से भी कहा है कि ग्रामीणों के आवासीय अधिकारों की रक्षा की जाए। विधायक कॉलोनी उस हिस्से में बनाई जाए, जहां प्लाट खाली है। या फिर इस प्रोजेक्ट को नकटी के अलावा कहीं और ट्रांसफर कर दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास आवश्यक है, लेकिन लोगों को बेघर कर के नहीं। सांसद ने सीएम साय से अनुरोध किया है कि प्रशासन को यथास्थिति बनाए रखने तथा कालोनी निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए जाएं।

Category