सीएम साय को लिखी चिट्ठी

सीएम साय को लिखी चिट्ठी, काम रोकने का आग्रह

रायपुर (खबरगली) धरसींवा के पास नकटी में प्रस्तावित विधायक कालोनी को लेकर विवाद अब गहरा गया है। वजह यह है कि अगर वहां कालोनी बनी तो हजारों ग्रामवासी जो वहां रह रहे है वो बेघर हो जायेंगे। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी विधायकों के लिए प्रस्तावित इस कालोनी के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कहा है कि इस कालोनी को बनाने के लिए 85 घर तोड़ने होंगे, जिनमें कई प्रधानमंत्री आवास हैं तथा लोग बरसों से रह रहे हैं। इतने पुराने वाशिंदों को उजाड़कर विधायकों के लिए कालोनी बनाना उचित नहीं ह