सांसद बृजमोहन ने अभियंताओं को किया सम्मानित

MP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राज्य के निर्माण और उसकी प्रगति में अभियंताओं की भूमिका अहम: बृजमोहन

MP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राज्य के निर्माण और विकास में अभियंता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वे समाज के भौतिक, सामाजिक, और आर्थिक विकास के आधारशिला रखते हैं। अभियंता आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके राज्य को प्रगति की ओर अग्रसर करते हैं। यह बात सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मानव विज्ञान एवं सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अभियंता अलंकरण समारोह 2024 में कही। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की। उनके साथ राजश्री महंत राम सुंदर दास जी, विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, जिंदल पावर प्लांट के एमडी श्री प्रदीप टंडन, श्री विजय कुमार कासु और श्री सी पी शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन एबी दुबे के संयोजन में किया गया।

MP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर उत्कृष्ट अभियंताओं को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें अभियंता कर्मरत्न, अभियंता प्रतिभा रत्न, अभियंता रत्न, सर्वोत्तम अभियंता और  लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं। इन पुरस्कारों के माध्यम से राज्य के अभियंताओं के समर्पण, प्रतिभा और समाज में उनके योगदान को सराहा गया।

अपने संबोधन में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "अभियंता किसी भी समाज के आधार स्तंभ होते हैं। उनकी कड़ी मेहनत और नवीनता के बल पर ही समाज में प्रगति और खुशहाली आती है। उनका योगदान आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने में बेहद महत्वपूर्ण है।" उन्होंने सभी अभियंताओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते रहें। राजश्री महंत राम सुंदर दास जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अभियंताओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रेरणा देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग केवल संरचनाओं का निर्माण ही नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जिससे लोगों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए अभियंताओं ने अपने अनुभव साझा किए और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

MP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliMP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliMP Brijmohan Agrawal honored the engineers, State Level Engineer Decoration Ceremony 2024 organized by Human Science and Service Institute Chhattisgarh, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category