साय सरकार के तीनों नए मंत्रियों को कक्ष आवंटित, गजेंद्र का तीसरी, खुशवंत का पहली और राजेश का चौथी मंजिल में कक्ष

Rooms allotted to the three new ministers of Sai government, Gajendra's room on the third floor, Khuswant's on the first floor and Rajesh's on the fourth floor Chhattisgarh News hindi news Raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के तीनों नव नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को विभागों का जिमा देने के बाद सामान्य प्रशासन ने मंत्रालय में कक्ष भी आवंटित कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार गजेंद्र यादव स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री को मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर कक्ष दिए गए हैं। 

उन्हें एम-3 ब्लॉक में 8, 9, 10, 11 और 12 नंबर कक्ष का आवंटन किया गया है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को पहली मंजिल पर एम-1 ब्लॉक में 1, 2, 3, 4 और 5 नंबर कक्ष दिए गए हैं। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री राजेश अग्रवाल को मंत्रालय की चौथी मंजिल पर कक्ष मिले हैं। उन्हें एम-4 ब्लॉक में 23, 24, 25 और 26 नंबर कक्ष आवंटित किए गए हैं।

बताया जाता है कि तीनों मंत्री एक-दो दिन में तीनों नए मंत्री अपने-अपने विभाग का कार्यभार संभालेंगे। जानकारी के अनुसार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब गुरुवार को गिरौदपुरी धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

Category