खुशवंत का पहली और राजेश का चौथी मंजिल में कक्ष खबरगली Rooms allotted to the three new ministers of Sai government

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के तीनों नव नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को विभागों का जिमा देने के बाद सामान्य प्रशासन ने मंत्रालय में कक्ष भी आवंटित कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार गजेंद्र यादव स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री को मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर कक्ष दिए गए हैं।