
पवित्र नुआखाई उत्सव यात्रा में शामिल हुए

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आमापारा के शीतला, मंदिर चौक से घासी घसिया समाज, रायपुर के द्वारा पवित्र नुआखाई भव्य उत्सव यात्रा निकाला गया । उत्सव यात्रा का शुभारंभ श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा भगवान जगन्नाथ की जयकारा कर ध्वज दिखाकर किया गया। उत्सव यात्रा का समापन वीरभद्र नगर के जगन्नाथ मंदिर में हुआ।


श्री अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की महान घासी घसिया समाज को मेरा सादर नमन है, जो सदियों से अपनी पुरातन परम्परा और संस्कृति को मानते आ रहे हैं। इस समाज के बिना छत्तीसगढ़ का विकाश अधूरा है। इस यात्रा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए आप सभी का सादर धन्यवाद।

इस अवसर पर समाज के गौरव पदम् श्री भारती बंधु, देवधन नायक, लखन सागर, राजेंद्र जी, विनोद नायक , सुमित नायक, अशोक भारती, पंकज सोनी, बाबू सोनी, सचिन शर्मा, अभिषेक बोरकर, श्री पूरन लंगोटे, पुरुषोत्तम बेहरा, आरजू सोनी, रविन्द्र राजपुरोहित, कमलेश नथवानी, सागर वाकड़े सहित भारी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


- Log in to post comments