
टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक नाईट क्लब, बार और ढाबे खुले रहते हैं : कौशिक
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के विधानसभा के बजट सत्र के आज सातवें दिन में विधायक धरमलाल कौशिक ने रायपुर के नाइट क्लब में गोली चलने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लगातार रायपुर के VIP रोड में घटनाएं घट रही है। टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक नाईट क्लब, बार और ढाबे खुले रहते हैं। युवक युवती रात तक डांस कर रही है। बार में गोली चलने की घटनाएं घट रही है यह बेहद चिंताजनक विषय है, सीएम से आग्रह किया गया, समय अवधि के बाद यह बार बंद होने चाहिए। यदि समय अवधि के बाद भी बार का संचालन होता है तो मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की बात कही है, इससे अपराधिक गतिविधि में रुकावट आएगी, इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है। इस पर लगाम लगाएंगे क्या?
इस प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस पर लगाम लगाया जाएगा। साथ ही सख्ती से नियम का पालन हो इसका आदेश जारी किया गया है।
- Log in to post comments