टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक नाईट क्लब, बार और ढाबे खुले रहते हैं : कौशिक
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के विधानसभा के बजट सत्र के आज सातवें दिन में विधायक धरमलाल कौशिक ने रायपुर के नाइट क्लब में गोली चलने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लगातार रायपुर के VIP रोड में घटनाएं घट रही है। टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक नाईट क्लब, बार और ढाबे खुले रहते हैं। युवक युवती रात तक डांस कर रही है। बार में गोली चलने की घटनाएं घट रही है यह बेहद चिंताजनक विषय है, सीएम से आग्रह किया गया, समय अवधि के बाद यह बार बंद होने चाहिए। यदि समय अवधि के बा