सीडी कांड का जल्द करूंगा बड़ा खुलासा: राजेश मूणत

CD scandal, Chhattisgarh, BJP leader Rajesh Munat, Khabargali

रायपुर (khabargali) गुज़रे कुछ साल पहले सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत काफी गरमाई थी। तब प्रदेश के तत्कालीन पीडब्लूडी राजेश मूणत थे।अब उन्होंने सीडी कांड को बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया है। जिससे फिर से प्रदेश की सियासत गरमा सकती है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता राजेश मूणत ने सीडी कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीडी कांड को लेकर बड़ा खुलासा करने वाला हूं। मेरे पास एक वीडियो है जिसमें उनके समर्थकों ने क्या किया है, इस बात का होगा खुलासा। इंतजार कीजिए सप्ताह भर के अंदर बड़ा खुलासा होगा।

1918 में सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा था

बताते चलें कि सेक्स सीडी तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जारी की थी। सीबीआई ने जांच की तो सीडी फर्जी निकली। इसके बाद भूपेश बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा था कि छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी भाजपा नेता कैलाश मुरारका के इशारों पर तैयार की गई थी। सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा था कि छवि खराब करने के लिए अश्लील क्लिप से छेड़छाड़ कर राजेश मूणत का चेहरा लगाया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रायपुर कोर्ट में दायर आरोपपत्र में फोरेंसिक जांच का हवाला देते हुए यह दावा किया था। सीबीआई सूत्रों ने मीडिया को बताया था कि आरोपी मुरारका ने दो अन्य आरोपियों विनय पांड्या और रिंकू खनूजा को 75 लाख रुपये दिए थे। दोनों ने मुंबई में एक व्यक्ति को एक लाख रुपये देकर कथित सीडी तैयार करवाई थी। इसके बाद मुरारका ने ही गाजियाबाद में सीडी को पत्रकार विनोद वर्मा को दिया था। वर्मा और मुरारका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल और उनके एक साथी से दिल्ली के होटल में मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ भाजपा ने मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपी कैलाश मुरारका को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सीबीआई के आरोपपत्र में मुरारका का भी नाम था। मुरारका छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के सचिव हैं।