
प्रयास होगा कि मोदी की गारंटी का राज्य में क्रियान्वयन हो : साय
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पर अमल करते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 25 दिसंबर को किसानों के खाते में बकाया धान के बोनस की राशि ट्रांसफर की जाएगी। पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा, विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है।
नेता चुने जाने के बाद साय ने पार्टी का आभार मानते हुए कहा कि पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता पर इतना विश्वास जताया और राज्य का नेतृत्व करने का दायित्व दिया है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार माना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का भी आभार जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। साय ने कहा कि वे सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास होगा कि मोदी की गारंटी का राज्य में क्रियान्वयन हो।
गौरतलब है कि संघ परिवार का विश्वसनीय,आदिवासी चेहरा के साथ बेदाग छवि मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल अन्य नेताओं पर साय भारी पड़ गए। समर्थकों में भारी उत्साह है खासकर रायगढ अंबिकापुर सरगुजा इलाके मे खुशी की लहर दौड़ गई।
- Log in to post comments