सीएम फेलोशिप के आवेदन का आज अंतिम दिन, अभ्यर्थीयो को मिलेगा 50 हजार रुपए

Today is the last day to apply for CM Fellowship, candidates will get 50 thousand rupees Chhattisgarh news hindi news latest news Raipur newe khabargali

रायपुर (khabargali)  नया रायपुर स्थित ट्रिपलआईटी में चीफ मिनिस्टर आईटी फेलोशिप एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 31 जुलाई यानी आज प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है। 

प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अब तक 180 आवेदन प्राप्त होे चुके हैं। इसके स्किल टेस्ट 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जो 100 नंबर का होगा। टेस्ट के बाद पहली अलॉटमेंट सूची 9 अगस्त को जारी की जाएगी ।

इसमें 11 से 14 अगस्त तक रिपोर्टिंग करना होगा। प्रोग्राम की ट्यूशन फीस राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी को हर माह 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें केवल छत्तीसगढ़ निवासी ही शामिल हो सकते हैं। इसके लिए डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन क्वॉलिफाइड होना चाहिए।

आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के फायदे

फेलोशिप: छात्र को पहले और दूसरे दोनों वर्षों में 50,000 रुपये प्रति माह मिलेगा। 

शिक्षण शुल्क: छत्तीसगढ़ सरकार दी जायगी। 

लैपटॉप/डेस्कटॉप पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी आवश्यक सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे। 

सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए IIIT NR प्रवेश पोर्टल https://erp.iiitnr.edu.in/OnlineApplicationRegistrationAndLogin.action पर जाना होगा.

New Applicant Registration पर क्लिक करें। 

नाम, ईमेल आईडी और ओटीपी जैसे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। 

सभी शैक्षणिक जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म भर लें। 

500/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करके सब्मिट कर दें। 

Category