शिक्षा विभाग में सभी महिला कर्मियों को एक समान मातृत्व अवकाश

Equal maternity leave for all women employees in the education department, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) शिक्षा विभाग में महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश को लेकर नया निर्देश जारी किया गया है। संचालक लोक शिक्षण ने सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों और कार्यालय प्रमुख को निर्देश जारी कर मातृत्व अवकाश की सुविधा नियमानुसार प्रदान करने को कहा गया है पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग के नियंत्रणनाधीन स्थापनाओं में कार्यरत महिला कर्मचारी, चाहे वो सीधे नियोजित की गई हो या फिर किसी एजेंसी (सर्विस प्रोवाइडर) के जरिए पदस्थ या फिर संविदा नियमों के तहत कार्य कर रही हो, सभी को एक समान मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के तहत समस्त प्रावधानों का लाभ दिया जाएगा।

Category