शिवांश अग्रवाल की फोटो प्रदर्शनी 25 और 26 जून को

Shivansh Agarwal, Ishant Agarwal, Archana Agarwal, Guru Ghasidas Museum, Art Gallery, Portrait, Canvas, Charcoal, Pencil Work, Watercolor, Grandfather Maganlal Agarwal, Grandmother Vidyadevi, Father Dr.  Ashish Aggarwal, mother Archana Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

गुरु घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलेरी में प्रदर्शित होंगी 100 से ज्यादा पेंटिंग

रायपुर (khabargali) राजभवन के समीप स्थित गुरु घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलेरी में 25 और 26 जून को शिवांश अग्रवाल, इशांत अग्रवाल और अर्चना अग्रवाल की फोटो एग्जिबिशन रखी गई है। एग्जिबिशन में इस वर्ष 100 से ज्यादा पेंटिंग यहां देखने को मिलेगी। वहीं, अर्चना अग्रवाल की प्लांट एग्जिबिशन भी होगी। एग्जिबिशन का शुभारंभ शनिवार 25 जून को शिवांश अग्रवाल की दादी मां विद्यादेवी अग्रवाल के करकमलों से होगा। यहां शिवांश अग्रवाल की पोट्रेट, कैनवास, चारकोल, पेंसिल वर्क, वाटर कलर जैसे पेंटिंग आकर्षण का केंद्र होगी।

उल्लेखनीय है कि शिवांश और ईशांत इसके पहले अपनी एग्जिबिशन में 95 पेंटिंग रखी थीं। यह एग्जिबिशन 5 साल पहले हुई थी। इस एग्जिबिशन में सेल होने वाली पेंटिंग के पैसों को उन्होंने जरूरतमंदाें की मदद के लिए डोनेट किया था। उससे उन्होंने पेन, पेंसिल, बुक्स और कॉपी लेकर जरूरतमंद बच्चों में बांटा था। उन्होंने बताया कि दादाजी मगनलाल अग्रवाल, दादी विद्यादेवी, पिता डाॅ. आशीष अग्रवाल और मम्मी अर्चना अग्रवाल के सहयोग और सुझावों के कारण ही पेंटिंग बनाने में कामयाब हो सके।

Shivansh Agarwal, Ishant Agarwal, Archana Agarwal, Guru Ghasidas Museum, Art Gallery, Portrait, Canvas, Charcoal, Pencil Work, Watercolor, Grandfather Maganlal Agarwal, Grandmother Vidyadevi, Father Dr.  Ashish Aggarwal, mother Archana Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Shivansh Agarwal, Ishant Agarwal, Archana Agarwal, Guru Ghasidas Museum, Art Gallery, Portrait, Canvas, Charcoal, Pencil Work, Watercolor, Grandfather Maganlal Agarwal, Grandmother Vidyadevi, Father Dr.  Ashish Aggarwal, mother Archana Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category