शिवसेना का प्रदेश भर में गौ रक्षा हेतु 10 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य

Shiv Sena's target is to collect 10 lakh signatures for cow protection in the state. Shiv Sainiks are running a door to door mega signature campaign since last one month. Raipur, Khabargali, Shiv Sena State Chief Dhananjay Singh Parihar, General Secretary Resham Jangde

1 माह से शिव सैनिक डोर टू डोर चला रहे महा हस्ताक्षर अभियान

रायपुर (खबरगली) शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ने बताया कि गौ माता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठानो को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर दर पर दो गौ सेवक रखने, गौमाता को राज्य माता घोषित करने को लेकर 3 जुलाई को शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने महा हस्ताक्षर सभी संभागों में करने की शुरुवात की है। जो कि पहले चरण में दुर्ग संभाग में शिवसेना पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने मिलकर घर घर जाकर एवं शहरों के प्रमुख चौराहों में स्टॉल लगाकर आम जनता को गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान से जोड़ने का प्रयास किया।

महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात के 20 दिनों में ही 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर बैठक में गौ सुरक्षा हेतु विशेष चर्चा की गई। प्रदेश भर के जिलों में प्रशासन द्वारा गौ रक्षा हेतु बैठकों का दौर भी जारी है। शिवसेना पार्टी द्वारा गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में बिलासपुर संभाग में सभी पदाधिकारियों ने महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और तीसरे चरण में रायपुर संभाग में 5 अगस्त को शहर के हृदय स्थल जय स्तम्भ में स्टॉल लगाकर महा हस्ताक्षर अभियान से आम जनता को जोड़ने का कार्य शिवसेना के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ता कर रहे है।

Shiv Sena's target is to collect 10 lakh signatures for cow protection in the state. Shiv Sainiks are running a door to door mega signature campaign since last one month. Raipur, Khabargali, Shiv Sena State Chief Dhananjay Singh Parihar, General Secretary Resham Jangde

आम जनता सहित संगठनों का मिल रहा समर्थन

शिवसेना द्वारा महा हस्ताक्षर अभियान हेतु दुर्ग संभाग में विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाया जहाँ आम जन मानस के साथ व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन शिवसेना के इस महा हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा है। 5 अगस्त को रायपुर शहर के रवि भवन व्यापारी संगठन ने भी शिवसेना के इस महा हस्ताक्षर अभियान को समर्थन हेतु पत्र दिया। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संभागों में महा हस्ताक्षर अभियान को चलाया जा रहा है एव राज्य भर में महा हस्ताक्षर अभियान से 10 लाख हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है जो बहुत जल्द पूरा कर शासन को सौंप कर गौ माता की रक्षा हेतु गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग की जाएगी।

Shiv Sena's target is to collect 10 lakh signatures for cow protection in the state. Shiv Sainiks are running a door to door mega signature campaign since last one month. Raipur, Khabargali, Shiv Sena State Chief Dhananjay Singh Parihar, General Secretary Resham Jangde

रायपुर में महा हस्ताक्षर अभियान मे उपस्थित रहे प्रदेश पदाधिकारी माधुकर् पाण्डेय संतोष शुक्ला राधा रमन पाण्डेय एच एन सिंह, संजय नाग, सन्नी देशमुख, हिमांशु शर्मा बल्लू जांगड़े, शंकर चेनानी, कमलाकर यादव, आनंद तिवारी, विजय नाग, सूरज गुप्ता, साई प्रजापति, नरेन्द्र प्रजपति, संजू साहू, अमर नायक, खिलावन साहू, प्रमोद साहू, हरीश यादव, ओम जंघेल, संजय हालदार, विक्की निर्मलकर, आकिब खान, राहुल राजपूत, महावीर यादव, वृद्धि साहू, अजय शुक्ला, हर्ष गडेवाल, हेमंत चक्रधारी, हर्ष शर्मा, एंव कार्यकर्ता जूट हुए है। पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी यह मांग जरूर पूरा करेंगे हमें विश्वाश है

Category