सप्रे शाला में स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन शनिवार सुबह 11 बजे सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे

MP Brijmohan Agarwal will inaugurate the smart computer room at Sapre School on Saturday morning at 11 AM. MLA Sunil Soni will preside over the function and special guest will be social worker Rajendra Sharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक सुनील सोनी करेंंगे समारोह की अध्यक्षता व विशेष अतिथि होंगे समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा

रायपुर (खबरगली) माधवराव सप्रे उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर शाला विकास समिति द्वारा स्वर्गीय लक्ष्मीकांत, स्वर्गीय कैलाश चंद एवं स्वर्गीय बृजमोहन शर्मा की स्मृति में सन एंड सन ग्रुप शर्मा परिवार के सौजन्य से निर्मित स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन शनिवार 30 नवंबर को सुबह 11 बजे किया जायेगा। स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे व अध्यक्षता विधायक सुनील सोनी करेंगेे। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा होंगे।

शाला विकास समिति माधवराव सप्रे उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष हरख मालू सचिव एवं प्राचार्य डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि 15 कंप्यूटरों का एक सुजज्जित कक्ष तैयार किया गया है जहां पर स्कूल के अंग्रेजी हिंदी माध्यम छात्र-छात्राओं को कंप्यूटरीकृत पढ़ाई कर सकेंगे। 30 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठ सकें इसलिए 30 कुर्सियां लगाई गई है। हाईस्कूल के बच्चों को कंप्यूटर संचालन की जानकारी भी प्रशिक्षित टीचर देंगे। शहर के प्राचीनत्तम माधराव सप्रे उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के छात्रों को इसकी जरूरत थी जो अब इस स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष के शुरुआत हो जाने से पूरी हो सकेगी।

सामाजिक व शैक्षणिक सरोकार से जुड़े कई कार्यों में सहयोग करने वाली शहर की प्रतिष्ठित संस्थान सन एंड सन ग्रुप के शर्मा परिवार की ओर से स्मार्ट कंप्यूटर कक्ष के लिए सहयोग मिला है। डॉ. सीमा कंदोई पार्षद एवं सदस्य, महादेव नायक सदस्य, संतोष सोनी सदस्य, कंप्यूटर लैब के संयोजक प्रमित नियोगी एवं शाला परिवार के सदस्यगण भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Category