
मेनपावर एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों की बैठक में आबकारी सचिव आर. शंगीता ने दी सख्त चेतावनी
रायपुर (khabargali) आबकारी सचिव आर. शंगीता ने सोमवार को मेनपावर एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी दुकान में शराब की ओवररेट बिक्री की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी, शराब में पानी मिलाने की शिकायत पर तत्काल कंपनी को ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। इसी तरह शराब दुकानों के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी की शिकायत पर सीधे नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
आबकारी सचिव आर शंगीता ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि शराब दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अब बैंक खाते से वेतन दिया जाए। उनकी दुकानों में उपस्थिति को लेकर बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाई जाए। अपराधिक प्रवृत्ति व ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों को तत्काल सेवा से पृथक किया जाए। उन्होंने ओवर रेट शराब और मिलावट करने पर पूरे देश में ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी देते हुए दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के नए सिरे से सत्यापन का निर्देश दिया है। साथ ही दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन करने, केवल स्कैनिंग मदिरा की बिक्री करने, दुकानों में सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त करने और खाली कार्टून को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।
बैठक में आबकारी सचिव ने मेनपावर व सुरक्षा एजेंसियों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शराब दुकानों के बाहर सुरक्षा कर्मी यूनिफार्म में तैनात रहे, मदिराप्रेमियों से उचित व्यवहार करें। साथ ही विभागीय अफसरों को दुकानों का सतत निरीक्षण करने और ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की पूरी सूची 20 फरवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए प्रत्येक मदिरा दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की सत्यापन रिपोर्ट की मांग की है।
- Log in to post comments