Over rates and hooliganism in liquor shops will not be tolerated at all. Excise Secretary R in the meeting of manpower agency and security agencies. Shangita gave strict warning

मेनपावर एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों की बैठक में आबकारी सचिव आर. शंगीता ने दी सख्त चेतावनी

रायपुर (khabargali) आबकारी सचिव आर. शंगीता ने सोमवार को मेनपावर एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी दुकान में शराब की ओवररेट बिक्री की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी, शराब में पानी मिलाने की शिकायत पर तत्काल कंपनी को ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। इसी तरह शराब दुकानों के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी की शिकायत पर सीधे नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।