स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जूनियर डाक्टरों का आज ओपीडी बहिष्कार, दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

OPD boycott of junior doctors today, demanding increase in stipend, on indefinite strike from August 2, Chhattisgarh, khabargali

मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कालेज अस्पतालों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होने वाला है दरअसल जूनियर डाक्टर स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज एक अगस्त को ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। वहीं, दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसमें बांडेड सीनियर रेसीडेंट व इंटर्न छात्र भी शामिल होंगे। जूनियर डाक्टर समेत हड़ताल करने वाले छात्रों की संख्या 2000 से अधिक है। जूनियर डाक्टर गुरुवार से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं।

दूसरी ओर प्रदेश की सभी नर्सें 11 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेंगी। 21 अगस्त से वे बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगी।जूनियर डाक्टर व नर्सों की हड़ताल से अस्पतालों का कामकाज ठप होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जूनियर डाक्टर और इंटर्न छात्र सालभर से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि मेडिकल कालेजों की ओर से भी शासन को स्टायपेंड बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

वर्तमान में इतना मिलता है स्टायपेंड

वर्तमान में जूडो को 53,550 रुपए से लेकर 59,220 रुपए स्टायपेंड मिल रहा है। वे इसे बढ़ाकर 95,488 से 1.01 लाख रुपए प्रति महीने करने की मांग कर रहे हैं। यह स्टायपेंड वर्तमान में संविदा असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिल रहे वेतन से ज्यादा है। इंटर्न छात्रों को 12500 रुपए व बांडेड एसआर को 55 हजार रुपए स्टायपेंड मिलता है।

Category