OPD boycott of junior doctors today

मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कालेज अस्पतालों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होने वाला है दरअसल जूनियर डाक्टर स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज एक अगस्त को ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। वहीं, दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसमें बांडेड सीनियर रेसीडेंट व इंटर्न छात्र भी शामिल होंगे। जूनियर डाक्टर समेत हड़ताल करने वाले छात्रों की संख्या 2000 से अधिक है। जूनियर डाक्टर गुरुवार से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं।