
पद्मश्री सम्मानित और धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा के सशक्त अभिनय की सराहना की
रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल के सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ के विशेष प्रदर्शन को देखने पहुँचे। फिल्म की संवेदनशीलता और पारिवारिक मूल्यों की गहराई ने मुख्यमंत्री को भीतर तक छू लिया। उन्होंने कहा कि मैंने जब इसका ट्रेलर लॉन्च किया था, तब भी यह फिल्म उम्मीद जगाती थी, लेकिन आज इसे देखकर मन भावुक हो गया। ‘सुहाग’ केवल एक फिल्म नहीं है, यह हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा का दर्पण है। मुख्य भूमिका में पद्मश्री सम्मानित और धरसीवा के विधायक श्री अनुज शर्मा के सशक्त अभिनय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म में भावनाओं की इतनी गहराई है कि कई दृश्य ऐसे थे जहाँ आँखे नम हुए बिना नहीं रह सकीं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री किरण देव सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आयोगों/मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘सुहाग’ छत्तीसगढ़ी संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक परंपराओं का एक जीवंत दस्तावेज है। उन्होंने याद किया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बनी पहली फिल्म 'मोर छइहां भुइहां' भी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित थी और आज 'सुहाग' उसी परंपरा को और सशक्त बना रही है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बढ़ती गुणवत्ता और उसमें निहित सांस्कृतिक गहराई की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कलाकार, निर्देशक और पूरी टीम जिस समर्पण से काम कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने न केवल मनोरंजन किया है, बल्कि छत्तीसगढ़ के दिल की बात पूरे भाव से प्रस्तुत की है।
राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी केवल अधोसंरचना नहीं है, यह हमारे कलाकारों का सपना है। इससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई उड़ान मिलने के साथ ही हमारी संस्कृति को एक राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी।
- Log in to post comments