सुहिणी सोच संस्था द्वारा" पचास- झकास" 50 प्लस उम्र वालों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Suhini Soch Sanstha organized a special program "Pachaas- Jhakaas" for people aged 50 plus, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) सुहिणी सोच संस्था द्वारा आगामी 2 जुलाई 2025 को 50 प्लस उम्र वालों के लिए "पचास -झकास" कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन हॉल,सिविल लाइन रायपुर में शाम 5 से 7 बजे तक किया जाने वाला है। सुहिणी सोच संस्था द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम में 50 प्लस उम्र वाले लोगों के लिए कानूनी अधिकारों से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य के प्रति सजग करने एवं मोटिवेशन के साथ साथ मनोरंजन का भी अद्भुत संगम होगा।

इस कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार से,पूज्यनीय संत डॉ.युधिष्ठिर लाल शदाणी जी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश थौरानी अध्यक्ष छ .ग. चैंबर ऑफ कॉमर्स ,मीनाक्षी टूटेजा एम. डी .मीनाक्षी सैलून एंड एकेडमी ,सी.ए.चेतन तारवानी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल ट्रेनर नेहा सालोमन , इंटरनेशनल योगा टीचर सागर मलाकार एवं एडवोकेट जानकी बिल्थरे जी है ।

Suhini Soch Sanstha organized a special program "Pachaas- Jhakaas" for people aged 50 plus, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

संस्था की संस्थापिका मनीषा तारवानी व अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 50प्लस वर्ष की आयु वर्ग वालों के लिए है ,जो हमारे घर परिवार की नींव होते है। कार्यक्रम निर्देशक की टीम ज्योति बुधवानी, मुस्कान लालवानी ,कृतिका बजाज और भारती सिंहानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु गेम्स, फन एक्टीविटी आदि भी करवाया जाएगा ।

पूर्व अध्यक्ष करिश्मा कमलानी व सचिव पूनम बजाज ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात भोजन की भी व्यवस्था है एवं इस कार्यक्रम में प्रवेश केवल पासेस के द्वारा दिया जाएगा l संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एंकर शीलू शर्मा तथा कार्यक्रम निर्देशकों द्वारा किया जाएगा। प्रस्तुत जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने साझा की है।

Suhini Soch Sanstha organized a special program "Pachaas- Jhakaas" for people aged 50 plus, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category